sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

पद का नाम :

ग्रामीण डाक सेवक GDS Vacancy 2022 आनलाइन फार्म 2022

पोस्ट या अपडेट की तारीख:

2 मई को दिन मे 10 बजे।

इस पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

भारतीय डाक विभाग की तरफ से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती की समस्त जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है। कृपया आप इन्हे ध्यान से पढ़े और समस्त बिन्दु को ध्यान में रखकर आवेदन करें। । इसके लिये जो भी अभ्यर्थी इसकी योग्यता को पूरा करते हो वे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये आवेदन करने की शुरुवाती तारीख 2 मई 2022 है और आखिरी तारीख 05 जून 2022 है। आपको इन्ही तिथियों के अन्दर अपना आवेदन करना होगा। इन पदों के लिये चयन प्रक्रिया , सिलेबस, उम्र की सीमा, वेतमान, पदों की संख्या इत्यादि के विस्तृत जानकारी के लिये नीचे पेज में दिये गये नोटिफिकेशन को पढ़िये।

भारतीय डाक सेवक की भर्ती के बारें में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

इण्डिया पोस्ट डाक सेवक भर्ती योग्यता विवरण

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा 2022

कुल पदों की संख्या : 38926

WWW.SARKARIWARDI.COM

जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस

  • फार्म अप्लाई करने की शुरुवाती तारीख: 02 मई 2022
  • आवेदन की अन्तिम तारीख: 5 जून 2022 सायं 5 बजे तक
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख :05/06/2022
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा : परीक्षा से पहले

अप्लीकेशन फार्म भरने पर शुल्क लागू है

  • जनरल, ओबीसी / EWS के लिये : 100/-
  • महिला, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिये: 00/-
  • भुगतान करने का तरीका : कृपया आवदेन शुल्क आनलाइन माध्यम से या आफलाइन माध्यम से ही जमा करें। आनलाइन के लिये क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि से भुगतान कर सकते हैं।

ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा 2022 के लिये आयु सीमा की गणना 05/06/2022 को होगी

  • कम से कम आयु सीमा : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 40 साल
  • आयु में छूट नियमानुसार जरुर रहेगा।

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा : 2022

पद का नाम योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक
  • अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास हो और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो
  • कम्प्यूटर का बेसिक जानकारी हो

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती विवरण (GDS)

राज्य का नाम

कुल पद

आन्ध्रप्रदेश 1716
असम 1413
बिहार 990
छत्तीशगढ़ 1253
दिल्ली 60
गुजरात 1901
हरयाना 921
हिमांचल प्रदेश 1007
जम्मू और कश्मीर 265
झारखण्ड 610
कर्नाटक 2410
केरल 2203
मध्य प्रदेश 4074
महाराष्ट्र 3026
औडिसा 3066
नार्थ इस्टर्न 551
पंजाब 969
राजस्थान 2390
तमिलनाडु 4310
तेलंगाना 1226
उत्तर प्रदेश 2519
उत्तराखण्ड 353
पश्चिम बंगाल 1963

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक फार्म भरने की जानकारी व सावधानी

  • भारतीय ग्रामीण डाक सेवक के लिये जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन दिये गये आखिरी तारीख से पहले ही करवा लें साथ ही साथ भारतीय डाक सेवा की आफिशयल वेबसाइट पर विजिट करके समस्त आधिकारिक जानकारी एकत्र कर लें।
  • अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता के बारे में स्वयं जाँच लें कि क्या वह क्षेत्रीय भाषा जानता है?
  • आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी फार्म को सावधानी पूर्वक पढ़ लें।
  • कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जैसी चीजें सही सही भरें।
  • कृपया फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि को सही प्रकार से भरें.
  • फार्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रीवियू जरुर देख लें सभी तथ्यों का मिलान कर लें उसके बाद सबमिट करें।
  • आवेदन के लिये जरुरी फीस का भुगतान अवश्य करें अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जायेगा
  • फाइनल सबमिट का प्रिन्ट आउट जरुर लें ताकि भविष्य में उसका उपयोग सम्भव हो।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार पूर्ण नोटिफिकशन पढ़ लें।

इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिये sarkariwardi.com को लगातार विजिट करते रहें।

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

आनलाइन आवेदन करें

यहाँ क्लिक करें

डाउनलोड विस्तृत नोटिफिकेशन

Click Here

आफिशियल वेबसाइट

Click Here

  • प्रिय दर्शकों आपके लिये इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।
    Gramin Dak Sevak
    भारतीय डाक सेवक के बारें में
    भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के परीक्षा के लिये आवेदन माँगा है। जो अभ्यर्ती इच्छुक हों वे इसका आवेदन कर सकते हैं। अतः आप ये सभी विभिन्न सरकारी पदों की रिक्तियों के बारे में जानकारी के लिये इस पोर्टल पर लगातार विजिट करते रहें।
    उम्र सीमा की गणना:
    भारतीय डाक विभाग ने सभी अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में रखा है। कुछ रिजर्व लोगों के लिये आयु सीमा में छूट की भी सम्भावना है। यह उम्र सीमा अभ्यर्थियों के लिये बहुत ही सहूलियत वाला है। इस उम्र सीमा में अभ्यर्थियों की ओवरएज होने की शिकायत समाप्त हो जायेगी।
    भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के लिये विभिन्न आयु के लोगों के लिये भर्ती निकाला है इस भर्ती में विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे जिनकी सूची इस प्रकार है :- आन्ध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीशगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाना, हिमांचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा , पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर-प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल आदि।
    भारतीय डाक सेवक का आवेदन फार्म भरने के लिये अलग अलग कटेगरी के लिये अलग-अलग शुल्क निर्धारित है जैसे जनरल, ओबीसी या ई डब्लू एस के लिये आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है और महिला अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये आवेदन शुल्क 00 रुपये रखा गया है। अतः इसकी पुष्टि के लिये एक बार इसी पेज में दिये गये आफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करके सभी प्रकार की जानकारी सुनिश्चित कर लें।
    आवेदन की प्रारम्भिक तिथि व अन्तिम तिथि की जानकारी:-
    आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी समस्त प्रमाण पत्रों के साथ तैयार होने के बाद ही आवेदन करें ताकि किसी भी दशा में आवेदन निरस्त होने की स्थिति में न आवें। इसके लिये आवेदन 2 मई से प्रारम्भ होगा तथा आवेदन की अन्तिम तारीख 5 जून 2022 है। अत: अभ्यर्थी इन तिथियों के अन्दर ही अपना रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करें।